Search This Blog

Tuesday, 9 August 2011

प्रोटोकॉल (Protocol)

प्रोटोकॉल ऐसे नियमो का समूह होता है l जिसके द्वारा यह निर्धारित होता है कि किस प्रकार एक डिवाइस या कंप्यूटर का डाटा व इन्फार्मेसन दुसरे डिवाइस या कंप्यूटर में ट्रांसमिट हो l                
 हम यह भी कह सकते है कि प्रोटोकॉल दो कंप्यूटर के बीच एक भाषा कि तरह कार्य करता है और एक कंप्यूटर के डाटा व सिग्नल्स को दुसरे कंप्यूटर को समझाता है कुछ प्रोटोकॉल निम्नलिखित हैं l
१- ऍफ़  टी पी (फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल )
२- एस एम टी पी (सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल )
३- एच टी टी पी (हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल )
४- टी सी पी (ट्रांसमिसन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल )
५- आइ पी (इन्टरनेट प्रोटोकॉल )
आदि l





1 comment:

  1. आपके लिए एक छोटा सा सुझाव है ...
    आप अपने ब्लॉग हिंगलिश मे लिखे तो पाठकों के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा क्योकि टेक्निकल शब्दों का हिन्दी मे थोड़ा अटपटा सा लगता है ॥ and lots of thanks चलो कोई तो है जो हिन्दी को support कर रहा है ...

    ReplyDelete

Translate

फाइबर ऑप्टिक केबल (Fiber Optic Cable)

फाइबर ऑप्टिक केबल(fiber optic cable) - फाइबर ऑप्टिक केबल अन्य सभी केबल से महंगी है और इसकी डेटा ट्रान्सफर स्पीड भी बाकी केबल्स से अध...