Search This Blog

Thursday 18 August 2011

नेटवर्क सर्विस (network service)

नेटवर्क सर्विस कंप्यूटर हार्डवेयर तथा कंप्यूटर साफ्टवेयर की एक मिलीजुली योग्यता होती है l जिसे वे नेटवर्क में उपस्थित कंप्यूटर के साथ बाँट सकते हैं l इसके कारण ही नेटवर्किंग  में विभिन्न प्रकार के कार्य संभव हो पाते हैं l नेटवर्क के कंप्यूटर सर्विस लेते भी हैं और सर्विस देते भी हैं l इस आधार पर नेटवर्क में उपस्थित कंप्यूटर को दो भागों में बांटा  जाता है -

१- सर्विस प्रोवाइडर
२- सर्विस रिकुएस्टर
सर्विस प्रोवाइडर - सर्विस प्रोवाइडर वे कंप्यूटर होते है जो नेटवर्क में उपस्थित कंप्यूटर को अपनी विभिन्न सर्विसेस प्रदान करते हैं l इसे हम सर्वर भी कहते हैं l


सर्विस रिकुएस्टर- सर्विस रिकुएस्टर वे कंप्यूटर होते है l जो नेटवर्क में उपस्थित किसी और कंप्यूटर से विभिन्न प्रकार की सर्विसेस लेते हैं l इसे हम क्लाइंट भी कहते हैं l

No comments:

Post a Comment

Translate

फाइबर ऑप्टिक केबल (Fiber Optic Cable)

फाइबर ऑप्टिक केबल(fiber optic cable) - फाइबर ऑप्टिक केबल अन्य सभी केबल से महंगी है और इसकी डेटा ट्रान्सफर स्पीड भी बाकी केबल्स से अध...